सभा मै मेरा, तुम्ही तो करोगे निस्तारा

 आज लाज राखो प्रभु मोरी

तुम बिन कौन सहारा

सभा मै मेरा, तुम्ही तो करोगे निस्तारा

 

जब मन में मैंने याद किया था 

याद किया मौजूद खड़ा था

नरसी जी का भात भरा था

काम काज सब सारा

सभा मै मेरा, तुम्ही तो करोगे निस्तारा

 

मीरा बाई सदन कसाई

नामदेव की छान छवाई

कबीरा के घर बालक लायी

प्रभु आप बने बंजारा

सभा मै मेरा, तुम्ही तो करोगे निस्तारा

 

द्रोपद सुता को चीर बढ़ायो

बलि छल नै 52 बन आयो

खम्ब फाड़ पहलाद बचायो

हिरण्य कुश को मारा

सभा मै मेरा, तुम्ही तो करोगे निस्तारा

 

तेरे चरणो मैं अरज हमारी

तुम बिन कौन सुने गिरधारी

गहरी नदिया नाव पुरानी

तुमको होगी पार लगानी

अरे थोड़ी दूर किनारा

बाबा जी हमको तेरे ही एक सहारा

Comments