यो भी मेरा यो भी मेरा, या झूठी मेरा मेरी सै
जीना झूठा मरना सच्चा, ना मरने मै देरी सै
हजार वर्ष की नींव धरै, एक मिंट की भी खबर नहीं
शमशाना तक बूटी टोहवै अचरज इसते जबर नहीं
अरबपति ओर धन चाहवै दिखे बे सबरे तेरै सबर नहीं
धन मै फिरै धणी नै भूल्या वो दिखता केहरी बबर नहीं
साहूकार तेरे सर के ऊपर उस काल बलि की घेरि सै
जीना झूठा मरना सच्चा, ना मरने मै देरी सै
Comments
Post a Comment