मेरा
बनकर के मेहमान बाबाजी आ जगराते मैं
दिल मै तेरा प्यार बसाया तुमने क्यों इंतजार कराया
तेरा खूब करू सम्म्मान बाबाजी आ जगराते मैं
मेरा बनकर के मेहमान ……..
इंतेजार मै अंखिया प्यासी कर दे बाबा मेहर ज़रा सी
दिखा दे चन्दर वरगी शान बाबाजी आ जगराते मैं
मेरा बनकर के मेहमान ……..
जो ना आया आज सावरे हसीं करे गा सारा गाँव रे
मेरा राख सभा मैं मान बाबाजी आ जगराते मैं
मेरा बनकर के मेहमान ……..
भोलु भाटी लीन भजन मै ध्यान लगा तेरे चरणों मै
करता धर्मेन्दर गुणगान बाबाजी आ जगराते मैं
मेरा बनकर के मेहमान ……..
दिल मै तेरा प्यार बसाया तुमने क्यों इंतजार कराया
तेरा खूब करू सम्म्मान बाबाजी आ जगराते मैं
मेरा बनकर के मेहमान ……..
इंतेजार मै अंखिया प्यासी कर दे बाबा मेहर ज़रा सी
दिखा दे चन्दर वरगी शान बाबाजी आ जगराते मैं
मेरा बनकर के मेहमान ……..
जो ना आया आज सावरे हसीं करे गा सारा गाँव रे
मेरा राख सभा मैं मान बाबाजी आ जगराते मैं
मेरा बनकर के मेहमान ……..
भोलु भाटी लीन भजन मै ध्यान लगा तेरे चरणों मै
करता धर्मेन्दर गुणगान बाबाजी आ जगराते मैं
मेरा बनकर के मेहमान ……..
Comments
Post a Comment