बाबा जी तेरा धाम देख कै, मेरे मन मै उठे उमंग
रे सुनो खोली वाले, तेरा अजब निराला ढंग…
काली खोली महिमा प्यारी, तोहे ध्यावे परज़ा सारी
रोशन ज्योत जले रे मंदिर मै, तेरी लाल ध्वजा फेहरारी
आवै है तेरे नर और नारी, भाई ले कुनबे नै संग रे सुनो खोली वाले........
बाबा जी तेरा धाम………
भुड्डन मै तेरा बना रे चोतरा, ग्वालों को न्योत जिमाया
नया झोड़ गूलर की छाया, जहाँ अद्भुत रास रचाया
धौरे ही एक कुँवा बनवाया, वहाँ बहुत बड़ा सै दंग रे सुनो खोली वाले........
बाबा जी तेरा धाम………
कहीं पे धुना कहीं पै चोतरा, तेरी भरी जलहरी देखी
बैठा न्याय चुकावे मोहन, तेरी लगी कचेरी देखी
शिव जी की बम लहरी देखी, तेरी बहे लटो मै गंग रे सुनो खोली वाले........
बाबा जी तेरा धाम………
गांव मिलकपुर मंदिर तेरा, दुखियो का लग रहया डेरा
दूर दूर के जाती आवै, दुःख कट रहया शाम सवेरा
आयी दोज तेरा भरता मेला, वहाँ बहुत बरसता रंग रे सुनो खोली वाले........
बाबा जी तेरा धाम………
गुरु नेतराम जन तेरा पुजारी, करें मंदिर मै रखवारी
हरी हरी जन चंद्रपाल ने, बाबा तेरी सेवा उठा ली
तुले राम पै भी माया थारी, नित रोज करे सत्संग रे सुनो खोली वाले........
Comments
Post a Comment