राधे तेरे चरणों की रज धूल जो मिल जाए

राधे तेरे चरणों की रज धूल जो मिल जाए     

सच कहती हूं मेरी तक़दीर बदल जाए         


सुनते हैं कृपा तेरी दिन रात बरसती है

श्रद्धालु ही पाते हैं दुनिया तो तरसती है   x2

एक बूंद हमें भी दो    x2

जीवन ही संवर जाए

राधे तेरे चरणों की ...


ये में बड़ा चंचल है पूजा में नहीं लगता

समझाऊं इसे जितना      x2

उतना ये मचल जाए

राधे तेरे चरणों की ....


नज़रों से गिराना न चाहे जितनी सज़ा देना      x2

नज़रों से जो गिर जाए 2 

मुश्किल है संभल पाए

राधे तेरे चरणों की ...


राधे मेरे जीवन की बस एक तमन्ना है             x2 

तुम सामने हो मेरा दम ही निकल जाए

राधे तेरे चरणों की ...

Comments