मेरा रूठ गया श्याम मनाऊँ कैसे

मंदिर लगी रोशनी बुझाओ कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
औ मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 

ताता सा पानी साबुन की टिकिया 
नहवे नहीं संवारा नेहलाऊ कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
औ मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मंदिर लगी रोशनी बुझाओ कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 

पीला पितांबर पसरी की धोती 
पहने नहीं श्याम पहनाऊ कैसे
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
औ मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मंदिर लगी रोशनी बुझाओ कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
औ मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 

चुनचुन कलियां हार पिरोये 
अरे पहरे नहीं सांवरा पहनाऊ कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
औ मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मंदिर लगी रोशनी बुझाओ कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
औ मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 

ताती सी पूरी और गुलदाना 
खावे नहीं सांवरा  खिलाऊ कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मंदिर लगी रोशनी बुझाओ कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
औ मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 

फूलो  की सेज मोती झालर का तकिया 
सोवे नहीं सांवरा  सुनाओ कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मंदिर लगी रोशनी बुझाओ कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 
औ मेरा रूठ गया सावरा मनाऊं कैसे 

संग्रहकर्ता- ललित भारद्वाज सिहानी

Comments

Post a Comment