भजन
मेरे घर आना भवानी फूलों में सजकर।
1) - जिस घर में माँ धन की कमी है
उस घर जाना भवानी माँ लक्ष्मी बनकर।
मेरे घर आना……
2)-जिस घर में माँ विद्या की कमी है
उस घर जाना भवानी माँ सरस्वती बनकर।
मेरे घर आना……
3)-जिस घर में माँ अन्न की कमी है
उस घर जाना भवानी माँ अन्नपूर्णा बनकर
मेरे घर आना……
4)-जिस घर में माँ जल की कमी है
उस घर जाना भवानी माँ गंगा बनकर।
मेरे घर आना……
5)-जिस घर में माँ संतोष नहीं है
उस घर जाना भवानी माँ सन्तोषी बनकर
मेरे घर आना……
6) - जिस घर में माँ सुख की कमी है
उस घर जाना भवानी माँ कालिका बनकर
मेरे घर आना……
7)-जिस घर में माँ बेटा नहीं है
उस घर जाना भवानी माँ वैष्णो बनकर।
मेरे घर आना……
Comments
Post a Comment