देर क्यों हो रही है ओ बाबाजी

 

भजन

तर्ज: कन्हैया मेरे सो जा रे मत रोवे रे

 

देर क्यों हो रही है बाबाजी

देर क्यों हो रही है बाबाजी

 

भीड़ तेरे भगतो की भारी

दर्श दे आके गिरधारी

देर क्यों हो रही है बाबाजी

 

द्वार पे दुखिया आन पड़े

बाबाजी तन्ने दुखड़े नाय हरे

ये परजा रो रही है बाबाजी

देर क्यों हो रही है बाबाजी

 

मोहन बिन कोण करे मन चाहे

बाबा जी तेरी भेट शीरनी लाये

घनी ना थोड़ी है बाबाजी

देर क्यों हो रही है बाबाजी

 

श्याम तेरी काली खोली में

बरस रह्या रंग अब होली में

के सुध बुध खो रही है बाबाजी

देर क्यों हो रही है बाबाजी

Comments