भजन
लाडली अदभुत नजारा तेरे बरसाने मैं है
बेसहारों को सहारा तेरे बरसाने मैं है
हर लता हर डाल पर है
तेरी दया की एक झलक
हर घड़ी यशुमति दुलारा तेरे बरसाने—
यूँ तो सारे ही ब्रज में
तेरी लीला का प्रताप
पर वनों की ये छटा भी तेरे बरसाने—
झांकिया तेरे भवन की
कर रहे सब देव गण
Comments
Post a Comment