भजन
तर्ज: मैया खो गया दिल मेरा तेरे ऊँचे पहाड़ो में
देर करते क्यों गणपति आने में
आओ गौरीलाल मेरे गरीबखाने में
शुभ कारज से पहले जो भजते तुम्हें
संग रहते सदा तुम ना तज ते उसे
तेरे जैसा ना दाता जमाने में
आओ गौरीलाल मेरे गरीबखाने में
गौरा माता ने तुझको है जन्म दिया
भोले भंडारी ने उप देश दिया
साथ देते हो बिगड़ी बनाने में
आओ गौरीलाल मेरे गरीबखाने में
तुम जो चाहो तो पत्थर भी पारस बने
तुम जो चाहो अमावस भी पूनम बने
फूल खिलते हैं सबके वीराने में
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में
Comments
Post a Comment