हे ईश्वर तेरी माया न्यारी, तू पल में क्या करवादे
भरे हुए
नै खाली
करदे, खाली नै
भरवादे
राज नष्ट
करवादे पल
में, माया तेरी
फिरजा
मोहताज़ करे
दाने दाने
को, कर्जा के
में घिर
जा
महल अटारी
पल में
छीन जा,
चोडे में
बैठा दे
भरे हुए
नै खाली
करदे......
टोटे ने
लिया घेर
सुदामा, न्यू बोली
मिसरानी
पकड़ पति
का हाथ
बैठ गयी,
कड़वी बोले
वाणी
नहीं सांझ
ने दाना
पानी, कुछ तो
कही से
ल्यादे
भरे हुए
नै खाली
करदे........
नजर उठा
के देख
पिया, तेरा कोई
यार नहीं
सै
विपत पड़ी
में मदद
करे, ऐसा दिलदार नहीं
से
ऐसा कोई
साहूकार नहीं
से, बिगड़ी में
काम चला
दे
भरे हुए
नै खाली
करदे..........
कह सुदामा सुन
मिसरानी, सारी बात
बताऊ
बचपन का
मेरा यार
कन्हैया, उसके धोरे
जाऊ
रामपाल सब
हाल सुनाऊँ, कुछ तो
यतन बना
दे
भरे हुए
नै खाली
करदे...........
Comments
Post a Comment