अरे सुत को चीरा देख कै, खुश हो गए कृष्ण मुरार

 अरे सुत को चीरा देख कै, खुश हो गए कृष्ण मुरार

वचन निभाए तुमने, ना किया पुत्र सै प्यार

 

मै कृष्ण, अर्जुन को लाया,

माया रूपी एक शेर बनाया -२

मै तेरे दर पै आया, कुछ कर कै सोच विचार

वचन निभाए तुमने.........

 

अर्जुन का मैंने, भरम मिटाया,

धीर धवज तुमसे चिरवाया -२

है काल सभी को खाता, इस जीवन के दिन चार

वचन निभाए तुमने..........

 

राजन तुमने वचन निभाए,

इतिहासों मै दुनिया तेरा नाम गाये -२

अब हम तुम को समझाए, तुम हो गए भव से पार

वचन निभाए तुमने..........

 

कह सोनू शर्मा, श्री कृष्ण यूँ बोले

हाँक मारो बेटा थारा, आँखों को खोले

गुरु हरीश त्यागी होले, तेरा दुनिया मै प्रचार

वचन निभाए तुमने...........

Comments