डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा डम डम डमरू बजाना होगा
मां गौरा सन्ग गणपति जी को लाना होगा
डम दम डमरू बजाना होगा
प्रेम से भोले तेरा मंदिर बनाएंगे
मंदिर बनाएंगे बाबा आसन लगाएंगे
आकर के आसन लगाना होगा
दम दम डमरू बजाना होगा
बेलपत्र दूध बाबा आपको चढ़ाएंगे
केसरिया चंदन तिलक माथे पर लगाएंगे
नंदी पर चढ़कर आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
आप तो निराले बाबा रूप भी निराला है
हाथ में त्रिशूल गले सर्पों की माला है
भक्तों को दरश दिखाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
कल्याणकारी भोले तुम नाथ हो हमारे
दुख हो या सुख सबमें साथ हो हमारे
नैया को पार लगाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
देवों के देव महादेव तुम कहाए
विष को पिया है नीलकंठ कहलाए
भक्ति से शिव को मनाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
Comments
Post a Comment