है सुकर तेरा भगवान चला हृदय मै टेर कै
बेटे ढब ने देखता, मुँह फेर फेर कै
है सुकर तेरा भगवान
सब तरिया खेच रहा है पर उल्टा पैंच रहा है
आगे बढ़ना चाहवै जने कोई पाछे खैंच रहा है
ममता के तूफान नै मन धरा बखेर कै
है सुकर तेरा भगवान
गलती बड़ी भारी करदी दुनिया से न्यारी करदी
तन्नै ताराचन्द अन्यायी थोड़ी ना सारी कर दी
बिना सलाह साजे का माल कुए मै गेर के
है सुकर तेरा भगवान
जी डूबे कदी तरै है और न्यू अहसास करे है
जब सारी गलती अपनी ओरो पै क्यों दोष धरे है
भाई जीवन के शुभ कर्म कोई ले गया बटेर के
है सुकर तेरा भगवान
रहा पीट पुरानी लीह नै... तंग कर दिया बहुत कमी ने
कह लड्डन सिंह राजबल उस ताराचन्द के जी ने
वक़्त अचानक 1 नया दुःख लारा घेर के
है सुकर तेरा भगवान
Comments
Post a Comment