मेरी
दुकड़िया में लग रही मोहन की तस्वीर
सासु मेरी रोज लडे म्हारी पागल हो गई बीर
आप कुछ खावे ना अरे बाबा को बनावे खीर
मेरी दुकड़िया में
सास मेरी के जाने हाय मेरे मनवा की पीर
रमा मनं भक्ति में हेरी न्योछावर करूं शरीर
मेरी दुकड़िया में
जिठानी मोहे ताने दे हे री क्यों रोज चढ़ावे दधि नीर
तू घर का नाश करें हे री भक्ति में के मारे तीर
मेरी दुकड़िया में
पिया मेरा रोज लड़ें हे री क्यों पीटे सहम लकीर
मौज कर राजी रह हे री म्हारे बहुत घनी जागीर
मेरी दुकड़िया में
गौतम सब जाने हे मैं तो डोलू बनी फकीर
मैं बेटा पा लूंगी तेरी मेरी पूछे आंख त नीर
मेरी दुकड़िया में
सासु मेरी रोज लडे म्हारी पागल हो गई बीर
आप कुछ खावे ना अरे बाबा को बनावे खीर
मेरी दुकड़िया में
सास मेरी के जाने हाय मेरे मनवा की पीर
रमा मनं भक्ति में हेरी न्योछावर करूं शरीर
मेरी दुकड़िया में
जिठानी मोहे ताने दे हे री क्यों रोज चढ़ावे दधि नीर
तू घर का नाश करें हे री भक्ति में के मारे तीर
मेरी दुकड़िया में
पिया मेरा रोज लड़ें हे री क्यों पीटे सहम लकीर
मौज कर राजी रह हे री म्हारे बहुत घनी जागीर
मेरी दुकड़िया में
गौतम सब जाने हे मैं तो डोलू बनी फकीर
मैं बेटा पा लूंगी तेरी मेरी पूछे आंख त नीर
मेरी दुकड़िया में
Comments
Post a Comment