भक्तों
के तुमने मोहन सदा काम ही सवारे
मेरी बार क्यों कन्हैया तुम हो गए हो न्यारे
मीरा को तुमने तारा धन्ना को तुमने तारा
पानी में जाकर गज को तूने दे दिया उभारा
एक बार खोली वाले बाबा घर तो आ हमारे
भक्तों के तुमने मोहन
नरसी की टूटी गाड़ी तूने आन के सवारी
वह भीलनी भी बैठी बाबा बाट में तुम्हारी
पत्थर की थी अहिल्या ठोकर से बाबा तारे
भक्तों के तुमने मोहन
तेरा यार था सुदामा धन दे दिया भतेरा
टोटे में मर रहा हूं कुछ ख्याल कर ले मेरा
दीनों का दीन मैं हूं गर्दिश में दिखे तारे
भक्तों के तुमने मोहन
प्रकाश की परीक्षा तू ने ले ली है सारी
गाने की दे दई है एक छोटी सी बीमारी
गाता ही जा रहा हूं तेरे नाम के उजाले
भक्तों के तुमने मोहन
मेरी बार क्यों कन्हैया तुम हो गए हो न्यारे
मीरा को तुमने तारा धन्ना को तुमने तारा
पानी में जाकर गज को तूने दे दिया उभारा
एक बार खोली वाले बाबा घर तो आ हमारे
भक्तों के तुमने मोहन
नरसी की टूटी गाड़ी तूने आन के सवारी
वह भीलनी भी बैठी बाबा बाट में तुम्हारी
पत्थर की थी अहिल्या ठोकर से बाबा तारे
भक्तों के तुमने मोहन
तेरा यार था सुदामा धन दे दिया भतेरा
टोटे में मर रहा हूं कुछ ख्याल कर ले मेरा
दीनों का दीन मैं हूं गर्दिश में दिखे तारे
भक्तों के तुमने मोहन
प्रकाश की परीक्षा तू ने ले ली है सारी
गाने की दे दई है एक छोटी सी बीमारी
गाता ही जा रहा हूं तेरे नाम के उजाले
भक्तों के तुमने मोहन
Comments
Post a Comment