बरसाने की एक गुजरिया जादू टोना कर गई रे अरे

 बरसाने की एक गुजरिया
जादू टोना कर गई रे अरे
अरे पागल हो गया मेरो लल्ला ऐसा डाल असर गई रे
 
1 दिना मेरो छोटो कान्हा
बरसाने मैं  जाए लियो
अरे भोली सी सूरत मोहनी मूरत
सांवरिया बहलाए लियो
उस दिन से ना खाओ पियो
या को ऐसा पेटा भर गई रे, अरे पागल हो गया...
 
सोवत जागत मेरो लल्ला
राधा राधा बोले हैं
अरे ठुमक ठुमक जैसे डोले था
अब बिल्कुल नहीं डोलत है
मेरे कान्हा चंचल पंछी
बैरन पंख कतर गई रे, अरे पागल हो गया...
 
जादूगरनी जादू कर गई
कान्हा लूट लियो मेरो
अरे माखन खावे ना मिश्री खावे
राधा बुरा होय तेरा
मैंने तो हर जगह ढूंढ ली
जाने कहां किधर गई रे, अरे पागल हो गया... 
 
वेद हकीम भी हार लिए जन
यू कैसी हो बीमारी
गौतम भाटी रोग बुरा मैं
दिखा भला बैठी सारी
बात छुपी ना रह गई रे अब
गांव मैं  फैल खबर गई रे अरे पागल हो गया...

Comments