आता
हो तो आजा मोहन
मत ना दे लगाइये तू
तेरे भगत पै विपदा भारी
आके लाज बचाइये तू
नरसी नै तेरा ध्यान लगाया
पटडे पै खड़ा तू पाया
हरनंदी का भात भराया
सवा पहर बरसी माया
मैं भी तेरा दास हूं मोहन
मेरी भी धीर बंधाइये तू
तेरे भगत पै
द्रोपत की तनै लाज बचाई
दिल से टेरा जब तू कन्हाई
चीर बढ़ा ना दीया दिखाई
नहीं होन दी लोग हसाई
तेरी सूरत दिल में समाई
दर्श दिखा कै जाइये तू
तेरे भगत पै
भाग लिखा क्यों मेरा हीना
मुश्किल हो रहा मेरा जीना
भावे कोन्या खाना पीना
दुख ने मेरा चैन भी छीना
भूल गया मेरी सुध भी ली ना
दिल से ना बिसराइये तू
तेरे भगत पै
तेरे बिना मेरा कौन सहारा
मतलब का है यह जग है सारा
सतन खटाना भजन बना रहा
रामेश्वर गुरु ज्ञान सीखा रहा
सोनू भी तेरी महिमा गा रहा
सही का साथ निभाइये तू
तेरे भगत पै
मत ना दे लगाइये तू
तेरे भगत पै विपदा भारी
आके लाज बचाइये तू
नरसी नै तेरा ध्यान लगाया
पटडे पै खड़ा तू पाया
हरनंदी का भात भराया
सवा पहर बरसी माया
मैं भी तेरा दास हूं मोहन
मेरी भी धीर बंधाइये तू
तेरे भगत पै
द्रोपत की तनै लाज बचाई
दिल से टेरा जब तू कन्हाई
चीर बढ़ा ना दीया दिखाई
नहीं होन दी लोग हसाई
तेरी सूरत दिल में समाई
दर्श दिखा कै जाइये तू
तेरे भगत पै
भाग लिखा क्यों मेरा हीना
मुश्किल हो रहा मेरा जीना
भावे कोन्या खाना पीना
दुख ने मेरा चैन भी छीना
भूल गया मेरी सुध भी ली ना
दिल से ना बिसराइये तू
तेरे भगत पै
तेरे बिना मेरा कौन सहारा
मतलब का है यह जग है सारा
सतन खटाना भजन बना रहा
रामेश्वर गुरु ज्ञान सीखा रहा
सोनू भी तेरी महिमा गा रहा
सही का साथ निभाइये तू
तेरे भगत पै
Comments
Post a Comment