प्रेम की दीवानी राधा रानी हो गई
बंसी वाले पै ये दुनिया दीवानी हो गई
मुरली अधरन धर मुस्कावै री
बिन देखे तोहे चैन ना आवै री
तेरे नाम मेरी जिंदगानी हो गयी रे
बंसी वाले पै यह दुनिया दीवानी हो गई
बेदर्दी तोहे तरस ना आवै रे
घायल कर गयो नयन चुरावे रे
श्याम बिन दुनिया बेगानी हो गयी रे
बंसी वाले पै यह दुनिया दीवानी हो गई
लट घुंघराले काले चंचल दोउ नैना
मोर मुकुट वाले मीठे तेरे बैना
सांवरी सूरत दिल लुभानी हो गयी रे
बंसी वाले पै यह दुनिया दीवानी हो गई
ओ सांवरिया नेक सपनो में आ जा
लता नरेश कहें नैनो में समां जा
तेरे नाम मेरी जिंदगानी हो गयी रे
बंसी वाले पै यह दुनिया दीवानी हो गई
Comments
Post a Comment