सांस में कहूं जोड़ कै हाथ ना भात नोतने जाऊं

 सांस में कहूं जोड़ कै हाथ
ना भात नोतने जाऊं
 
मेरे पिता के घर में टोटा
टोटे से ना कोई खोटा
हरी मेरा मत ना फूंको गात
ना भात नोतने जाऊं
 
बिगड़ी का मोल नहीं से
थारी ठीक मखोल नहीं से
हरी मेरा मत ना फूंको गात
ना भात नोतने जाऊं
 
जब मेरा ब्याह किया था
तुम्हें काफी माल दिया था
हे जी दई अच्छी भारी दात
ना भात नोतने जाऊं
 
यू रामपाल समझावे
मत ना हरनंदी घबरावे
सुध लेंगे दीनानाथ
ना भात नोतने जाऊं

Comments