मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

 मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

अनाड़ी मत समझो खिलाडी मत समझो 

वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो 

मेरे भोले बाबा ......


मेरे भोले बाबा के सर्पों की माला

सर्पों को देख के सपेरा मत समझो

मेरे भोले बाबा ......


मेरे भोले बाबा के हाथों में डमरू

डमरू को देख के मदारी मत समझो

मेरे भोले बाबा ......


मेरे भोले बाबा के तन पे मृगछाला

मृगछाला को देख के शिकारी मत समझो

मेरे भोले बाबा ......


मेरे भोले बाबा के संग में है नन्दी

नन्दी को देख के व्यापारी मत समझो

मेरे भोले बाबा ......

Comments