तेरे दिल में रहेंगे ओ मोहना

तेरे दिल में रहेंगे ओ मोहना 

ओ मोहना ओ मोहना 

तेरे दिल में ...


तुम पुष्प बनो मैं धागा बनूं

माला में मिलेंगे ओ मोहना

तेरे दिल में रहेंगे..


तुम दीपक बनो मैं बाती बनूं

ज्योति में मिलेंगे ओ मोहना

तेरे दिल में रहेंगे...


तुम मुरली बनो हम साज बनूं

अधरों पे मिलेंगे ओ मोहना

तेरे दिल में रहेंगे...


तुम सागर बनो मैं लहरें बनूं

धारा में मिलेंगे ओ मोहना

तेरे दिल में रहेंगे...


तुम माखन बनो मैं मिश्री बनूं

स्वादों में मिलेंगे ओ मोहना

तेरे दिल में रहेंगे...

Comments