भजन
लहर
लहर लहराए रे, झंडा बजरंग बलि का
इस झंडे को हाथ में लेकर
राम के दल को साथ में लेकर
पर्वत उठाकर लाए रे
झंडा बजरंगबली का
इस झंडे को हाथ में लेकर
राम के दल को साथ में लेकर
लक्ष्मण के प्राण बचाए रे झंडा बजरंगबली का
इस झंडे को हाथ में लेकर
राम के दल को साथ में लेकर
सीता का पता लगाए
रे झंडा बजरंगबली का
इस झंडे को हाथ में लेकर
राम के दल को साथ में लेकर
लंका में आग लगाई रे झंडा बजरंगबली का
इस झंडे को हाथ में लेकर
राम के दल को साथ में लेकर
रावण को मार गिराए रे झंडा बजरंगबली का
Comments
Post a Comment