भजन करो श्री राम का सहारा मिलेगा सहारा मिलेगा

 

भजन

तर्ज: जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा  


भजन करो श्री राम का सहारा मिलेगा सहारा मिलेगा

 

देखो तो श्री राम ने कितने कष्ट उठाये

14 वर्ष वन में रहकर कंद मूल फल खाये

अगर लेते राम जनम रावण ना मारा जाता

भजन करो श्री राम का......

 

देखो तो वासुदेव ने कितने कष्ट उठाये

कारागार में रहकर सातों पुत्र गवाए

अगर ना लेते कृष्ण जनम तो कंश ना मारा जाता

भजन करो श्री राम का......

 

देखो तो प्रह्लाद ने कितने कष्ट उठाये

खम्बे से बंधवाकर कोडो से पिटवाये

अगर ना लेते नरसिंघ जनम तो हिरणाकुश ना मारा जाता

भजन करो श्री राम का......

Comments