परदा मुख से हटा मुरली वाले तेरे दर्शन को आये दीवाने

 

भजन


परदा मुख से हटा मुरली वाले

तेरे दर्शन को आये दीवाने

1)-तेरे परदे ने बहुत सताया

तेरा मुखड़ा मैं देखन पाया

जरा दर्शन करा मुरली वाले

2)-अच्छा हूँ बुरा हूँ मैं तेरा

मेरी तरफ क्यों है अंधेरा

मन की ज्योति जला मुरली वाले

3)-तेरे दर पर जो आया सवाली

अब जाने दो उसको खाली

जरा रहमत दिखा मुरली वाले

4)-मुरली वाले बता दें हमारा

बिन तेरे है कौन सहारा

एक तू ही सहारा मुरली वाले

5)-लोग कहतें हैं मुझको बाबरिया

तू है मेरा मैं तेरी सावरिया

अब मुझको भुला मुरली वाले

Comments