भजन
एक छोटी सी कहानी है सिया राम की
लगती सुहानी है सिया राम की
1)- जनकपुरी मैं पहुँचे राम
तोड़ धनुष और किया बिश्राम
अब जय माला की बारी है सिया राम की।
2)-कोप भवन में आये राम
कैकेयी ने माँगे वरदान
अब वन की तैयारी है सिया राम की।
3)-पंच वटी मैं पहुँच राम
सूपर्णखा की काटी नाक
अब युद्ध की तैयारी है सियाराम की।
4)-लंक पूरी मैं पहुँच राम
मेघनाथ के हर लिए प्राण
अब रावण की बारी है सिया राम की।
Comments
Post a Comment