आ जाओ शेरा वाली, हमने तुम्हे पुकारा दीदार माँ दिखा दो.... अहसान हो तुम्हारा

  जाओ शेरा वाली, हमने तुम्हे पुकारा

दीदार माँ दिखा दो.... अहसान हो तुम्हारा

 

शेर पर बैठी महारानी

करे सब पे मेहरबानी

है दाती सबके दुःख हरती

ये दुनिया जिसकी दीवानी

कब से खड़ा हूँ दर पे........

कब से खड़ा हूँ दर पे, देदो मुझे सहारा

जाओ शेरा वाली........

 

खुशी का दिन सुहाना है

ख़ुशी सारा जमाना है

ये दिन सबको मुबारक हो...

आज मैया को आना है

खुशियों से भर दो झोली.......

खुशियों से भर दो झोली, अहसान हो तुम्हारा....

जाओ शेरा वाली........

 

तेरे दरबार जो आये

भगत सरताज हो जाये

दर्श एक बार जो पाये

वो भव से पार हो जाये

अरदास है भगत की......

अरदास है भगत की, ना छीन ना सहारा

जाओ शेरा वाली........

Comments