आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा दिल ने पुकारा

c

 तू है मेरा सहारा मां माँ तुझे दिल ने पुकारा

 

शेरावाली, मेहरा वाली, जोता वाली मां

माँ तुझे दिल ने पुकारा

 

मैंने मन से तेरी पूजा की है शाम सवेरे

मुझको दर्शन दे दे मैया भाग जगा दे मेरे

हो हो हो मैया मैया बोले मेरा मन इकतारा माँ

 

तूने ही पाला है मुझको तू ही मुझे संभाले

तूने ही मेरे जीवन में पल पल किए उजाले

हो हो हो चरणों में तेरे मैंने तन मन वारा माँ

 

मान ले मेरी बिनती मैया एक झलक दिखला दे

रूप की शीतल किरणों से नैनो के द्वार सजा दे

हो हो हो नैनों को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ

Comments