जमुना में लहर उठे भारी
मेरा हाथ पकड़ लो बनवारी
जब रे लहर मेरे पैरों आई
मेरी पायल भीगे बनवारी
मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी
जब रे लहर मेरे घुटने आई
मेरी साड़ी भीगे बनवारी
मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी
जब रे लहर मेरी ढूंगे पर आई
मेरी तगड़ी भीगे बनवारी
मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी
जब रे लहर मेरे हाथों पर आई
मेरी मेहंदी भीगे बनवारी
मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी
जब रे लहर मेरे गर्दन आई
मेरा हरवा भीगे बनवारी
मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी
जब रे लहर मेरे माथे आई
मेरा टीका भी जगह बनवारी
मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी
जब रे लहर मेरे सर पर आई
मेरी साड़ी भीगे बनवारी
मेरा हाथ पकड़ लो गिरधारी
Comments
Post a Comment