राम भक्त हनुमान बालाजी मेरे घर आना

राम भक्त हनुमान बालाजी मेरे घर आना   x2


बाबा थारे पैर मेरे घर पड़ जाये

तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाये

बनके तुम मेहमान बालाजी मेरे घर आना

राम भक्त हनुमान...


आज सारी रात बाबा भजन सुनायेंगे

नाचेंगे झूम झूम तुझको मनाएंगे

रख लो गरीबों का भी मान बालाजी मेरे घर आना

राम भक्त हनुमान...


भक्तों की अर्जी पर मुहर लगाओगे

संकट मिटाओ ज़रा दर्शन दिखाओगे

तुमसे है मेरी पहचान बालाजी मेरे घर आना

राम भक्त हनुमान...


आज सारी रात बाबा बजेगी शहनाई

ज्योति जगेगी और बंटेगी मिठाई

कर दो हमारा कल्याण बालाजी मेरे घर आना

राम भक्त हनुमान...

Comments