पेड़ तोड़े सभी बगिया वीरान की ये शरारत है महाराज हनुमान की

 

भजन

तर्ज: जबसे देखा तुम्हे जाने क्या हो गया  

पेड़ तोड़े सभी बगिया वीरान की 

ये शरारत है महाराज हनुमान की

 

देखने में तो महाराज बन्दर है वो

और ताकत में वीर धुरंदर है वो

किससे तुलना करू उस पहलवान की

ये शरारत है महाराज हनुमान की

 

तोड़ डाले सभी सेब और संतरे

आडू अंगूर नीम्बू सभी रस भरे

सारी बर्बाद की ये फसल आम की

ये शरारत है महाराज हनुमान की

काठी में है लचक कंधे मजबूत है

इससे पंगा ना लेना ये यमदूत है

हे दशानन सुनो बात ये काम की

ये शरारत है महाराज हनुमान की

Comments