भजन
तर्ज: मरने वाला कोई जिंदगी चाहता हो जैसे
सुनो बजरंगवली राम को जानते हो कैसे
जानकी पूंछती हैं ऐसे
1)-लंका नगरी बसी दूर जैसे
कोई आये न रावण के भ से
सुनो बजरंगबली….. सागर को पार किया कैसे
2)-लंका मैं है असुरों की माया,
कोई मानुष पहुँचने न पाया
सुनो बजरंबली…. राक्षस से बच आये कैसे,
3) - राम नर है और तुम हो वानर,
प्रभु कैसे मिले और कहाँ पर
सुनो बजरंगवली…. मुदरी हाथों में लाये कैसे
4) कहें बजरंबली सुनो सीता माई
हमको वन में मिले दोनों भाई
Comments
Post a Comment