तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है

 

तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है

शिव धनुष राम ने तोड़ा है सीता से नाता जोड़ा है

तुम उठो सिया श्रंगार करो

 

माथे सिया के टीका सोहे बिंदिया की छवि न्यारी है

छवि न्यारी है छवि न्यारी है रघुवर को जानकी प्यारी है

तुम उठो सिया श्रंगार करो

 

कान सिया के झुमके सोहे नथनी की छवि न्यारी है

छवि न्यारी है छवि न्यारी है रघुवर को जानकी प्यारी है

तुम उठो सिया श्रंगार करो

 

गले सिया के हरवा सोहै माला की छवि न्यारी है

छवि न्यारी है छवि न्यारी है रघुवर को जानकी प्यारी है

तुम उठो सिया श्रंगार करो

 

हाथ सिया के कंगन सोहे मेहंदी की छवि न्यारी है

छवि न्यारी है छवि न्यारी है रघुवर को जानकी प्यारी है

तुम उठो सिया श्रंगार करो

 

पैर सिया के पायल सो है महावर की छवि न्यारी है

छवि न्यारी है छवि न्यारी है रघुवर को जानकी प्यारी है

तुम उठो सिया श्रंगार करो

 

अंग सिया के साड़ी शो है चूदर की छवि न्यारी है

छवि न्यारी है छवि न्यारी है रघुवर को जानकी प्यारी है

तुम उठो सिया श्रंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है

Comments