अरे हम सीता माँ के लाल लव कुश हैं नाम हमारे

 

अरे हम सीता माँ के लाल

लव कुश हैं नाम हमारे

 

हम वन के रहने वाले

हम वाल्मीकि ने पाले

अरे हम पिता का आने ना नाम

लव कुश हैं नाम हमारे

 

जो हिम्मत होये तुम्हारी

तुम करो युद्ध की तैयारी

महारे उत्तर देंगे बाण

लव कुश हैं नाम हमारे

 

जब राम क्रोध में आये

सब ऋषि मुनि थर्राये

भाई अब भली करे भगवान्

लव कुश हैं नाम हमारे

Comments